Uttarakhand News: अब सरयू नदी के किनारे मिलीं दर्जनों लाशें, पिथौरागढ़ के लोगों में दहशत
[ad_1]

उत्तराखंड में सरयू नदी के किनारे दर्जनों शव मिलने से डर और दहशत का माहौल है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Covid-19 in Uttarakhand: पिथौरागढ़ में सरयु नदी के किनारे शव मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. शवों की वजह से लोगों को डर है कि कहीं नदी का पानी दूषित न हो जाए, जो जिले में जलापूर्ति का प्रमुख स्रोत है.
डरे हुए लोगों में चिंताएं
ज़िले के लोग इस बात से पहले ही डरे हुए बताए गए हैं कि इस महीने वैसे ही कोरोना संक्रमण के आंकड़े ऑल टाइम सबसे ज़्यादा रहे हैं. दूसरे, स्थानीय लोगों ने इस बात पर भी ऐतराज़ जताया है कि शवों का अंतिम संस्कार ठीक से न किए जाने या खुले में किए जाने से संक्रमण फैलने की रफ्तार और बढ़ सकती है. केंद्र भी नदी में लाशें बहती मिलने की मीडिया रिपोर्ट्स पर चिंता ज़ाहिर करते हुए इन्हें चेतावनी की तरह मान चुका है. लेकिन लाशों के नदी किनारे मिलने पर पिथौरागढ़ प्रशासन का कुछ और ही कहना है!
डरे हुए लोगों में चिंताएं
[ad_2]
Source link